नरेश शर्मा
जशपुर।जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार देर रात को गणेश विसर्जन के जुलूस में एक अनियंत्रित बोलेरो वाहन की टक्कर से दो पुरुष एवं एक महिला सहित तीन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। तीन लोगों की मौत के साथ 22 लोगों के घायल होने की जानकारी भी मिली है। ये घटनादो साल पहले इसी जिले के पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुई घटना से मिलती जुलती है। गणेश विसर्जन में 100 से सो अधिक चल रहे थे। शराब के नशे में वाहन चालक ने तेज रफ्तार से भीड़ के भीतर घुसा दिया था जिससे घटना स्थल पर ही तीन की मौत हुई तथा दो दर्जन लोगों के घायल होने से अफरा तफरी का माहौल बन गया।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि इस हादसे में 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
क्या कहते पुलिस अधीक्षक
इस घटना के बाद देर रात घटना स्थल पहुंचे जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने बताया कि इस भीषण हादसा के बाद बोलेरो वाहन चालक भी घायल हुआ है। पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर दुर्घटना करने वाले वाहन को जब्त कर जांच की जा रही है।
नगर पंचायत के पदाधिकारी ने संभाला मोर्चा
जशपुर जिले के बगीचा नगर पंचायत उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि ग्राम जुरुडांड के चरईडांड स्टेट हाईवे पर श्रद्धालुओं की भीड़ पर अनियंत्रित बोलेरो क्रमांक CG 15 CR 1429 घुस गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से 30 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। दिनेश शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का अमला के साथ प्रशासनिक अधिकारी घायलों की सतत निगरानी कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं ने ली जानकारी
गणेश विसर्जन के दौरान हुई इस घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव ने जिला प्रशासन से पूरी घटना की जानकारी लेते हुए घायलों के उचित ईलाज के निर्देश देते हुए मृतकों के परिवार को सांत्वना दी है। ये जिला उनके गृह नगर का है और घटना स्थल उनके घर से कुछ ही किलोमीटर दूर होने के कारण देर रात तक पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर लगा था।
