RAIGARH : फर्जी दस्तावेज के जरिये करा लिया कोरबा तबादला, अब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने थाने में लिखाई रिपोर्ट

by Kakajee News

रायगढ़। जिले में एक ग्रामीण चिकित्सा सहायक ने फर्जी दस्तावेज पेश कर अपना ट्रांसफर करवा लिया। मामला सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रामसेवक साहू राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जतरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीण चिकित्सा सहायक (संविदा) के पद पर पदस्थ था। 19 अगस्त को उसने नवा रायपुर अटल नगर से जारी आदेश पत्र बताकर विभाग में अपना ट्रांसफर आदेश प्रस्तुत किया। दस्तावेज में उसका स्थानांतरण जतरी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छुरीकला, जिला कोरबा दर्शाया गया था। इस आधार पर विभाग ने उसे कार्यमुक्त कर दिया।

हालांकि कुछ दिन बाद रायपुर स्थित उच्च विभाग से जानकारी मिली कि रामसेवक साहू का कोई भी ट्रांसफर आदेश जारी ही नहीं किया गया है। इस खुलासे के बाद स्पष्ट हो गया कि आरोपी ने विभाग को फर्जी दस्तावेज दिखाकर धोखा दिया।

इसके बाद CMHO अनिल कुमार जगत (51) ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318(4)-BNS, 336(3)-BNS और 338-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

Related Posts

Leave a Comment