रायगढ़। जिला मुख्यालय में अज्ञात चोरों ने सूने मकान में लाखों रूपये के सोने चांदी के जेवरातो की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। प्राथी की रिपोर्ट के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार तारक घोष शांति विहार कालोनी, बडे अतरमुडा ने थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह अपने मकान नं. D-9 में अपनी पत्नि व दो बच्चों के साथ रहता है और ट्रांसपोर्ट कंपनी में नौकरी करता है । पीड़ित ने बताया कि कल शाम 05 बजे वह अपने काम पर वापस जा रहा था, इस दौरान उसकी पत्नी भी अपने मां के घर जा रही है। प्राथी ने बताया कि शाम करीब 07:30 बजे उसकी पत्नि ने फोन कर बताया कि घर में चोरी हो गई, इस सूचना के बाद जब वह घर आया तो उसकी पत्नी ने उसे बताया की मकान के सारे दरवाजे जिनमें सेंटर लॉक सिस्टम है, लॉक करके बेटी के साथ घर से निकली थी। जब वह वापस आयी तो सामने का दरवाजा लॉक था परन्तु बेडरूम का दरवाजा खुला हुआ था और बेडरूम में रखा हुआ आलमारी जिसके अंदर सोने के जेवरात थे, खुला हुआ था तथा सोने के जेवर गायब हैं।
प्राथी ने बताया की अज्ञात चोर ने इनके सुने मकान से सोने के हार का सेट व कुछ और सोने व चांदी आभूषण जिसकी अंदाजन कीमत 2 लाख 50 हजार रूपये के अलावा घर के रजिस्ट्री के पेपर भी नहीं मिल रहा है, चोर उसे भी लेकर फरार हो गए।
बहरहाल प्राथी की रिपोर्ट के बाद चक्रधर नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 305, 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
22
