नेशनल हाइवे में  चलती स्कार्पियो में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान, जांच में जुटी पुलिस

by Kakajee News

जगदलपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में बीती रात चलती स्कार्पियो में आग लग गई, चालक ने सुझबूझ दिखाते कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई, इस घटना के बाद आसपास के लोगो ने इसका वीडियो भी बनाकर शेयर किया, वही इस घटना से 24 घण्टे पहले नेशनल हाइवे 63 में भी इसी तरह दो वाहनों में टक्कर हो गई थी, जिसमे 2 लोग जिंदा जल गए थे,

बता दे कि कोंडागाँव जिले के मसोरा टोल के पास अचानक से देर रात एक चलती हुई स्कार्पियो में अचानक से धुआं निकलना शुरू हो गया, धुंआ को देख चालक ने स्कार्पियो को सड़क किनारे खड़े करते हुए बाहर निकल गया, देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगा, आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस से लेकर दमकल की गाड़ी को दी, जहाँ दमकल की गाड़ी के आते तक स्कार्पियो पूरी तरह से जल चुकी थी, वही स्कार्पियो में नंबर प्लेट भी नही था, आसपास के लोगो ने इस घटना का वीडियो भी बनाकर शोसल मीडिया में शेयर भी किया, वही बात करे अगर इस घटना से 24 घण्टे पहले जगदलपुर से दंतेवाड़ा मार्ग नेशनल हाईवे 63 में एक बोलेरो व कार में भिड़ंत हो गई थी, जिसमे 2 युवकों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी,

Related Posts

Leave a Comment