आकाश से मौत बनकर दो मजदूरों पर बिजली, रेत भरने गए थे नदी, बारिश हुई तो पेड़ के नीचे खड़े हुए तो चली गई जान

by Kakajee News

गौरेला पेंड्रा मरवाही।  आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है,,दोनो मजदूर कल शाम ट्रेक्टर में रेत भरने के लिए सोननदी गए हुए थे उसी दौरान मौसम बिगड़ा और बारिश जारी हो गई बचने के लिए दोनो पेड़ के नीचे पहुचे तभी जोरदार गर्जना हुई और आकाशीय बिजली की चपेट में दोनो आ गए और मौके पर ही दोनो की दुःखद मौत हो गई,,पेंड्रा पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

पेंड्रा थाना क्षेत्र के सिलपहरी माल टोला में सोननदी से रेत लेने ट्रैक्टर में गए कमलेश प्रजापति और वंदना बाई जो दोनो मजदूरी करते थे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और दोनो की मौके पर ही मौत हो गई ,,कल शाम को कमलेश और वंदना ट्रैक्टर से सोननदी पहुचे और रेत भर रहे थे पर अचानक मौसम बिगड़ने लगा और देखते ही देखते तेज गर्जना होने लगी जिसके बाद ट्रैक्टर सड़क पर छोड़कर दोनो पास के एक पेड़ के नीचे बारिश से बचने को पहुचे पर उसी दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी और कमलेश प्रजापति,और वंदना बाई दोनो उसकी चपेट में आ गए और दोनो की मौके पर ही दुखद मौत हो गई,,दोनो के शरीर मे झुलसने के भी निशान देखे गए है,,परिजनों की शिकायत पर पेंड्रा पुलिस मामले में मर्ग कायम कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है कमलेश प्रजापति अडी गांव का रहने वाला है जबकि वंदना बाई mp के करंजिया की रहने वाली है और मझगवां गांव में अपने रिश्तेदार के घर रहकर रोजी मजदुरी करती थी,,फिलहाल शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Posts

Leave a Comment