रायगढ़ :-भारतीय राजनीतिज्ञ, एकात्म मानववाद विचारधारा के प्रस्तावक और राजनीतिक दल भारतीय जनसंघ के नेता के भाजपा के अग्रदूत पंडित दीनदयाल उपाध्याय को युगद्रष्टा बताते हुए वित्त मंत्री विधायक ओपी चौधरी ने कहा उनके द्वारा रोपित विचारधारा और सिद्धांतों के बीज ने भारतीय राजनीति कि नई दशा दिशा दी। मंत्री श्री ओपी बिलासपुर में आयोजित सेवा पखवाड़ा एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती में आयोजित समारोह में शामिल हुए और पंडित दीन दयाल के महान योगदान के संबध में आम जनो अवगत कराया। ओपी ने कहा पंडित दीनदयाल की विचारधारा का लक्ष्य सत्ता हासिल करना नहीं था बल्कि सत्ता हासिल करने के बाद राष्ट्र र्निर्माण करना था।भारत आपकी खोई प्रतिष्ठा वापस हासिल करे ।दीनदयाल जी का मानना रहा जब तक सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान में खड़े वंचित गरीब तक विकास नहीं पहुंचते, तब तक देश की स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं।उनका सम्पूर्ण जीवन त्याग तपस्या सेवा के लिए समर्पित रहा। उनके तपस्या पूर्ण जीवन और अदभुत विचार-शक्ति का परिणाम था कि बहुत से लोगों ने अपने जीवन से सुख का त्याग किया और अपना जीवन राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित कर दिया। भाजपा के हर कार्यकर्ता को गर्व है कि ग्यारह सालों से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही सरकार ने भी गरीब-कल्याण को अपना लक्ष्य बनाया। सत्ता हासिल करने के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद के दर्शन और अंत्योदय की विचारधारा को आत्म सात कर इसे साकार कर के दिखाया है।
