धमतरी। पूरे देश भर में नवरात्रि पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है, लोग माँ दुर्गा की भक्ति में डूबे हुए हैं। वही धमतरी में एक ऐसा मंदिर है जहां शाम को आरती के वक्त एक भालू आता है, जो आरती में शामिल भी होता है।जिसके बाद भालू प्रसाद खाकर वापस जंगल में चला जाता है।
यह मामला धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र अंतर्गत गढ़डोंगरी गांव के प्राचीन भगवान गणेश मंदिर है। यहाँ माँ दुर्गा की प्रतिमा भी स्थापित है, जहां नवरात्र में जोत जलाए गए हैं।मंदिर समिति के पदाधिकारी ने बताया कि अभी नवरात्रि में यहां मनोकामना जोत जलाए गए हैं, और रोज यहां सुबह शाम माता की पूजा अर्चना की जाती है, जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। बताया कि शाम को आरती के जैसे मंदिर का घंटा बजाया जाता है। वैसे ही एक भालू जंगल से निकल कर मंदिर में आता है, जो आरती में शामिल होता है, जिसे प्रसाद दिया जाता है, वही प्रसाद खाने के बाद भालू वापस जंगल में चला जाता है। बताया कि भालू करीब 3 सालों से मंदिर में आ रहा है। लेकिन अभी तक किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया है।वही भालू के कारण रोजाना शाम के वक्त मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लग जाती है।
32
