इंसानियत शर्मसार: नवजात का भ्रूण खुले में फेंका, कुत्ते ने नोचा

by Kakajee News

कांकेर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक नवजात शिशु के भ्रूण को खुले में फेंक दिया गया, जिसे देर रात एक कुत्ते ने नोच डाला। इस प्रतिबध कर देने वाली घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गया है।

जानकारी के अनुसार, यह घिनौनी करतूत भानुप्रतापपुर शहर के सुभास पारा की है। देर रात 1 बजे लोगों ने एक कुत्ते को भ्रूण नोचते हुए देखा, जिसके बाद तस्वीरें ली गईं और देखते ही देखते ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स तेजी से वायरल हो रहा है। इस तस्वीर से लोगों के मन में गहरी खामोशी भरी हुई है और इस भ्रूण को खुले में फेकने वाले साथ ही गर्भपात कराने वाले अस्पताल की निंदा की जा रही है।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए भानुप्रतापपुर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने तस्वीर देखते ही भ्रूण की खोजबीन शुरू कर दी थी पर अब तक शव का पता नई चल पाया है, फिरहाल पुलिस गर्भपात करवाने वाले अस्पताल और भ्रूण को फेंकने वाले व्यक्ति की पता तलाश करने आसपास में पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस ने जनता से शांति बनाए रखने और इस मामले में किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित करने की अपील की है। पुलिस जांच पूरी होने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कर रही है।
भानुप्रतापपुर की हृदय विदारक घटना ने एक बार फिर गर्भपात के सामाजिक, कानूनी और नैतिक सिद्धांतों पर गहरी बहस छेड़ दी है। खुले में नवजात शिशु का गर्भपात न केवल मानव अपराधियों का पतन दर्शाता है, बल्कि यह भी सवाल उठता है कि यह अवैध रूप से गर्भपात का परिणाम क्या था।
कानूनी मित्रता के बावजूद, अवैध और असुरक्षित तरीके से गर्भपात करने वाले अभी भी समाज में मौजूद हैं। पुलिस की जांच में अब इस भ्रूण हत्या को रोकने के लिए अवैध गर्भपात के नेटवर्क की तिहाई तक पहुंच की कोशिश की जा रही है।

Related Posts

Leave a Comment