जगदलपुर.कोंडागाँव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुएमारी वाटरफॉल में अपने दोस्तों के साथ घूमने गया युवक अचानक से फिसलने की वजह से गिर गया, जहाँ सिर में गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच शव को पीएम के लिए भेजा गया, वही मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी गई, जहाँ परिजन मौके पर आ पहुँचे,
मामले की जानकारी देते हुए केशकाल पुलिस ने बताया कि
कुएंमारी जलप्रपात के ऊपर चट्टान पर चढ़े 13 वर्षीय बालक कार्तिक मंडावी का पैर फिसलने से वह नीचे पानी मे जा गिरा, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई, कार्तिक के साथ आये दोस्तो ने पुलिस को बताया कि कार्तिक मंडावी ग्राम बटराली का निवासी है, सोमवार दोपहर घर वालों को बिना बताए अपने दो दोस्तों के साथ कुएंमारी जलप्रपात पहुंचा था, इस दौरान अचानक जलप्रपात को देखने नीचे उतरा हुआ था, आसपास के सभी चट्टानो में पानी की वजह से फिसलन बढ़ गया था, कार्तिक का पैर भी काई में पड़ने के कारण फिसल गया और पत्थरों में टकराते हुए नीचे पानी में जा गिरा, नीचे गिरने से उसके सिर पर गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई,
आसपास के लोगो ने तुरन्त कार्तिक को पानी से बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी, शव वाहन की मदद से कार्तिक मंडावी के शव को पोस्टमार्टम के लिए केशकाल अस्पताल लाया गया है, वहीं केशकाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है,
19
