बेमेतरा। बेमेतरा जिले में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मामला पुलिस चौकी खंडसरा के ग्राम रमपुरा का है। जहां, जमीन व आपसी विवाद के चलते मोरध्वज चंद्राकर उर्फ मोरु की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी है। पुलिस चौकी के ASI कंवल सिंह नेताम ने बताया कि आरोपी का नाम टीकम राम चंद्राकर है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी से पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार किया। पूछताछ में पता चला कि मृतक मोरध्वज चंद्राकर द्वारा इसका व इसके बड़े भाई के साथ आपसी निजी बात, जमीन से नहीं गुजरने की बात को लेकर विवाद होने व मोरध्वज चंद्राकर द्वारा इसे थप्पड से मारपीट किया गया। इसी गुस्से में आकर अपने पास रखे कुल्हाड़ी से मोरध्वज उर्फ मोरू चंद्राकार के सिर गर्दन व शरीर के अन्य जगह में प्राणघातक वार कर हत्या कर दी। आज सोमवार को आरोपी टीकम राम चंद्राकर पिता चौपी राम चंद्राकर उम्र 39 निवासी ग्राम रमपुरा चौकी खंडसरा जिला बेमेतरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।
16
