वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रतनलाल डांगी खिलाफ महिला ने की शिकायत दो सदस्यीय जांच टीम गठित

by Kakajee News

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं बिलासपुर संभाग के पूर्व आई जी रतनलाल डांगी के खिलाफ एक महिला ने शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मुख्यालय ने दो सदस्य जांच टीम गठित करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार एक महिला की शिकायत के बाद पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी के खिलाफ 15 अक्टूबर को पुलिस मुख्यालय में शिकायत करते हुए बताया है कि उसे शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया गया है। इस मामले में रतन लाल डांगी द्वारा भी उक्त महिला के खिलाफ ब्लैकमेल किये जाने की शिकायत प्रस्तुत की गई है। प्राप्त शिकायतों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस मुख्यालय स्तर पर डॉ. आनन्द छाबड़ा, भापुसे-2001, पुलिस महानिरीक्षक एवं श्रीमती मिलना कुर्रे, भापुसे. पुलिस उप महानिरीक्षक की दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। जॉच समिति व्दारा प्रस्तुत रिर्पोट के आधार पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी।

Related Posts

Leave a Comment