बाल दिवस पर बांसल पब्लिक स्कूल, खरसिया में विविध शैक्षिक एवं रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन

by Kakajee News

14 नवम्बर , बाल दिवस के शुभ अवसर पर बांसल पब्लिक स्कूल, खरसिया में अनेक रोचक, शिक्षाप्रद एवं रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विद्यालय परिसर में उत्साहपूर्ण वातावरण बना रहा।

कक्षा 3 से 7 के बच्चों ने साइंस एक्ज़िबिशन के माध्यम से अपने ज्ञान, नवाचार और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने विभिन्न वैज्ञानिक मॉडल, प्रयोग एवं प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए, जिनमें पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा स्रोत, जल संरक्षण एवं दैनिक जीवन से जुड़े वैज्ञानिक सिद्धांत प्रमुख आकर्षण रहे। माता–पिता एवं आगंतुकों ने बच्चों के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

कक्षा 1 एवं 2 के विद्यार्थियों के लिए मार्केट एक्टिविटी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने छोटे-छोटे स्टॉल लगाकर खरीद–फरोख्त की गतिविधियों के माध्यम से व्यावहारिक ज्ञान, संवाद कौशल और गणितीय अवधारणाओं का अनुभव किया। यह गतिविधि बच्चों के आत्मविश्वास और सामाजिक व्यवहार को बढ़ाने में अत्यंत उपयोगी रही।

प्री-प्राइमरी वर्ग के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए “Find Your Child” एक्टिविटी रखी गई, जिसमें अभिभावकों ने विभिन्न मजेदार तरीकों से अपने बच्चों को पहचानकर गतिविधि का आनंद लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और अभिभावकों के बीच भावनात्मक जुड़ाव को मजबूत बनाना था।

इसके साथ ही विद्यालय में आर्ट गैलरी का भी मनमोहक प्रदर्शन सजाया गया, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए चित्र, क्राफ्ट व रचनात्मक कलाकृतियों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया। रंगों और कल्पनाओं की इस दुनिया ने सभी आगंतुकों का मन मोह लिया।

विद्यालय प्रबंधन ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की रचनात्मक सोच, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।

Related Posts

Leave a Comment