जगदलपुर. शहर के नए पुल के अलावा अन्य जगहों में हुए सड़क हादसों में 4 लोगों ने अपनी जान गवा दी, सभी मृतकों के शव को पीएम के लिए मेकाज लाया गया, जहाँ पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है,
मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि कलचा पटेलपारा निवासी वनमाली बघेल 23 वर्ष जो कि मिस्त्री का काम करता था, सोमवार की सुबह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने ससुराल कुदालगाव डोंगरीगुड़ा गया हुआ था, देर रात अपने घर जाने के दौरान नए पुल के पास हुए हादसे में घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए महारानी अस्पताल लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान मौत हो गई.
दूसरी घटना कोड़ेंनार थाना क्षेत्र के ग्राम रायकोट के पास हुआ, जहाँ मृतक रमेश अपने मोटरसाइकिल में सवार होकर अपने दोस्त को लेकर निकला हुआ था, जहाँ मेन रोड बाजारपारा के पास सामने से आ रही अज्ञात मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गई, इस हादसे में घायल रमेश को उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई.
तीसरी घटना दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा के श्यामगिरी निवासी जितेंद्र कोर्राम 30 वर्ष अपने घर से पैदल निकलकर अपने ही दुकान तक जा रहा था कि अचानक से पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने ठोकर मार फरार हो गया, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई.
चौथी घटना दंतेवाड़ा जिले के ही किरंदुल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहाँ महिला मंगलो कोर्राम 55 वर्ष अपने घर के पास रहने वाले युवक से साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर दंतेवाड़ा जेल किसी से मिलने के लिए गए हुए थे, वापस आने के दौरान ग्राम मतड़ा के पास अचानक बाइक से गिर पड़ी, सिर में चोट लगने के कारण मेकाज लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान मौत हो गई.
13
