रायगढ़. आबकारी विभाग की उड़नदस्ता टीम लगातार अवैध शराब का निर्माण करने व बेचने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही है। पिछले दिनों जहां शहर में काफी मात्रा में दूसरे राज्य की अवैध शराब जब्त किया था। वहीं शनिवार को सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सांकरा में अवैध महुआ शराब की बिक्री करने वाले ग्रामीण को धरदबोचा है। उक्त प्रकरण में एक लाख से अधिक रूपए का अवैध महुआ शराब जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जिला आबकारी उड़नदस्ता सहायक प्रभारी रंजित कुमार गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम सांकरा में रहने वाला गुलाब बेहरा पिता घनश्याम बेहरा के द्वारा काफी मात्रा में अवैध महुआ शराब का पाउच बिक्री करने के लिए रखा गया है। इसके बाद जिला आबकारी उड़नदस्ता सहायक प्रभारी ने मामले की जानकारी सहायक आयुक्त आबकारी विभाग मंजुश्री कसेर को दी। जहां उनके निर्देशानुसार रंजित कुमार गुप्ता व उनकी उड़नदस्ता टीम सहित सरिया वृत्त प्रभारी आबकारी के द्वारा मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी। जांच के दौरान गुलाब बेहरा के पास से गुलाब, हेलिकाप्टर व जहाज छाप के 3250 महुआ शराब का पाउच मिला। जिसे आबकारी की उड़नदस्ता टीम ने जब्त करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर रायगढ़ आ गए। मामले में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1), 34(2) 36 एवं 59(क) के तहत अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उक्त कार्रवाई में जिला आबकारी उड़नदस्ता सहायक प्रभारी रंजित कुमार गुप्ता, सरिया प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक रमेश सिदार, आबकारी आरक्षक संुदरलाल प्रधान, शिव कुमार वैष्णव, हेमप्रकाश डनसेना, प्रभुवन बघेल, नगर सैनिक निर्मल साव, अजय कसेर, धर्मेन्द्र साव, महिला सैनिक सुनिता निराला की भूमिका सराहनीय रही।
ओड़िसा के बरगढ़ जिले से ला रहे
आबकारी टीम ने जब आरोपी से पूछताछ किया तो उसने बताया कि ओड़िसा के बरगढ़ जिले के ग्राम लटजीरा क्षेत्र से अवैध महुआ का पाउच ला रहा था। पिछले कई माह से गुलाब बेहरा के द्वारा यहां अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री की जाने की बात सामने आ रही है। इसके अलावा कुछ और ग्रामीण भी यहां अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री करते हैं।
सेटिंग में चल रहा अवैध शराब का कारोबार
सूत्रों की अगर माने तो सरिया पुलिस भी संदेह के दायरे में आ रही है। चुंकि यहां लंबे समय से ओड़िसा की ओर से अवैध रूप से शराब लायी जा रही थी और पुलिस को इसकी भनक भी न हो यह बात किसी से हजम नहीं हो रही है। यह भी माना जा रहा है कि सांकरा क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार सेटिंग में फलफूल रहा है।