यशस्वी जशपुर के तहत बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु प्राचार्यो की बैठक। सम्पन्न
सभी प्राचार्य बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम हेतु कार्य करें – कुजूर

by Kakajee News


जशपुर नगर
पिछले कई सालों से जशपुर जिले ने 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में बेहतर परिणाम दिया है । इस साल भी जिले को बेहतर परिणाम देना है । इसके लिए जिला कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्षन में संचालित यशस्वी जशपुर के तहत् मिशन 40 डेज का अक्षरशः क्रियान्वयन जिले के शासकीय एवं निजी स्कूलों के सभी प्राचार्य अपने विद्यालय में करें ।
उक्त बातें जिला शिक्षा अधिकारी एन.कुजूर ने जिले के हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों को वर्चअल बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के तहत जिले के सभी स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता उन्नयन के लिए कार्य किए जा रहे हैं और इसी के तहत मिशन 40 डेज का क्रियान्वित किया जा रहा है । यह योजना जिले के कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के बेहतर परिणाम के लिए सहायक साबित होगा । उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी बोर्ड परीक्षार्थी सफलता के लिए दिन-रात एक कर तैयारी करें और शिक्षक अपने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर उनकी शंकाओं और सवालों का समाधान करें । प्राचार्य यह अनिवार्य रूप से देखे कि कोविड -19 के सभी निर्देशों का कडाई से पालन करते हुए स्कूल के सभी शिक्षक नियमित रूप से स्कूल में उपस्थित रहें और विद्यार्थियों की उपस्थिति भी 100 प्रतिशत रहें । उन्होंने शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिले के शिक्षक लगातार विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए समर्पित भाव से कार्यरत हैं उन्हें अब और भी ज्यादा कार्य करने की आवश्यकता है। ताकि उनके बच्चे बोर्ड परीक्षा में अपना बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित करें । मिशन 40 डेज में 40 दिनों तक स्कूल की गतिविधियों की माॅनिटरिंग जिला एवं विकासखंड स्तर से लगातार की जा रही है । ज़िला शिक्षा अधिकारी एन.कुजूर ने कहा कि यशस्वी जशपुर द्वारा जारी मिशन 40 डेज के तहत दिए गए निर्देश का सभी प्राचार्य अनिवार्य रूप से पालन करें । सभी प्राचार्य यह सुनिश्चित कर ले कि उनके विद्यालय के कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के समस्त बच्चों के असाइनमेंट के अंक पोर्टल में अपलोड कर दिये गये है । प्री बोर्ड-01 परीक्षा सम्पन्न हो चुकी है और प्री बोर्ड- 2 की समय सारिणी शीघ्र जारी की जायेगी । अत: परीक्षा में शत प्रतिशत बच्चों की उपास्थिति सुनिश्चित करें। यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता ने मिशन 40 डेज के तिथि वार गतिविधियों को बारीकी से समझाया और बच्चों को प्रतिदिन बार . बार लिख कर अभ्यास कराने को कहा। मुख्य रूप से एक, दो, तीन और चार अंको के प्रश्नो के उत्तर समय सारिणी के अनुसार अभ्यास कराने हेतु कहा गया। जिले स्तर से सभी मुख्य विषयों का प्रश्न बैंक का पी डी एफ उपलब्ध कराया गया है जिसको अनिवार्य रूप से बच्चों को उपलब्ध करायें। श्री गुप्ता ने समस्त प्राचार्यो से यह भी कहा कि विद्यालय स्तर पर ही कक्षा 9वीं एवं 11वीं हेतु बोर्ड द्वारा निर्धारित अंक के अनुसार प्रश्न पत्र बनाकर 12 अप्रैल के पूर्व परीक्षा संपन्न करावें। प्रश्न पत्र का निर्माण बोर्ड परीक्षा के पैटर्न के अनुसार किया जावें। इस बार कक्षा नौवीं एवं 11वीं की परीक्षा उपरांत बच्चों को अंकसूची देने के लिए यशस्वी जशपुर टीम के द्वारा लिंक शेयर किया जा रहा है। इसमें प्रायोगिक विषय एवं असाइनमेंट के अंक बोर्ड के पैटर्न के आधार पर फॉर्मूले में रखा गया है। जिसके माध्यम से बच्चों के प्राप्तांक डालकर अपने विद्यालय के नाम से प्रत्येक बच्चे हेतु अंकसूची डाउनलोड की जा सकती है। इससे पूरे जिले में एकरूपता रहेगी एवं प्राचार्यो को बच्चों की अनुसूची बनाने में आसानी होगी। संजय दास के द्वारा समस्त विद्यालयों के कंप्यूटर प्रभारियों एवं ऑपरेटर्स को अंको की प्रविष्टि, डाउनलोड आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस बैठक में यशस्वी जशपुर के सदस्य संजीव शर्मा, संजय दास ,अवनीश पाण्डेय सहित समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं जिले के समस्त प्राचार्य सम्मिलित रहे ।

Related Posts