जून तक चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिली राहत

by Kakajee News

बिलासपुर। सांतरागाछी – पुणे (02817 / 02818) व हटिया- एलटीटी स्पेशल ट्रेन (02812 / 02811) के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने इन दोनों ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ा दी है। अब यह ट्रेन 27 व 28 जून तक चलेंगी। इनके समय, बर्थ या मार्ग में किसी तरह का फेरबदल नहीं किया गया है। पहले की तरह ही ट्रेनों का परिचालन होगा।
कोरोना वायरस की दस्तक की वजह से रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था। बाद में उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया, लेकिन इन्हें स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाई जा रही है। स्पेशल ट्रेन बनने से राहत तो मिली पर किराए के नाम अधिक जेब ढीली करनी पड़ रही है। इसके साथ ही परिचालन का समय कुछ महीनों के लिए तय किया गया है। इसी के तहत 02812 / 02811 हटिया-एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन व 02817 / 02818 सांतरगाछी – पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन अवधि समाप्त होने वाली थी। जैसे- जैसे तारीख नजदीक आ रही थी कि यात्रियों की चिंता भी बढ़ने लगी थी। वह यही सोच में थे कि ट्रेन चलेगी या नहीं? हालांकि रेलवे ने यात्रियों की चिंता दूर कर दी है। अब हटिया-एलटीटी स्पेशल ट्रेन हटिया से प्रत्येक शुक्रवार को 25 जून तक तथा एलटीटी-हटिया एलटीटी से प्रत्येक रविवार को 27 जून तक चलेगी। इसी तरह सांतरगाछी-पुणे, सांतरगाछी से प्रत्येक शनिवार को 26 जून तक और पुणे – सांतरगाछी ट्रेन पुणे से प्रत्येक सोमवार को 28 जून तक रवाना होगी। कोरोना को देखते हुए इस ट्रेन में केवल कंफर्म टिकट के यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति रहेगी।

अतिरिक्त कोच लगाकर देंगे कंफर्म बर्थ
त्योहारी सीजन की वजह से ट्रेनों में बर्थ की मारामारी है। प्रतीक्षा सूची भी बढ़ गई है। जिसे देखते हुए रेलवे ने दो ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का निर्णय लिया है। 05160/05159 दुर्ग – छपरा स्पेशल ट्रेन में यह सुविधा दुर्ग से शनिवार को और छपरा से 15 मार्च को मिलेगी। इसी तरह 08245/08246 बिलासपुर – बीकानेर स्पेशल ट्रेन भी शनिवार को और बीकानेर से 16 मार्च अतिरिक्त स्लीपर कोच के साथ रवाना होगी।

Related Posts

Leave a Comment