दो दिन पूर्व सकुशल ट्रैंकुलाइज कर जंगल में छोड़ी गई एक बाघिन के बारे में सुकून देने वाली खबर के बाद अब वन्यजीव प्रेमियों के लिए बुरी खबर है। अपनी जिस खासियत के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व देश दुनिया में जाना और पहचाना जाता है वही खासियत (बाघ) अब आहिस्ता आहिस्ता कम हो रहे हैं। पीटीआर अफसरों के मुताबिक अपने शावकों को बचाने के प्रयास में बाघिन बाघ से भिड़ गई।
बाघिन का शव माला रेंज के कंपार्टमेंट सात मे मिला है। बाघ और बाघिन के बीच आपसी संघर्ष प्रथम दृष्टया जानकारी में सामने आया है। मौके पर एफडी जावेद अहमद, डीडी नवीन खंडेलवाल समेत अन्य अफसर जांच में जुटे हुए हैं। डीडी नवीन खंडेलवाल ने बताया कि बाघिन के साथ चार शावकों के होने की भी जानकारी हुई है फिलहाल जांच चल रही है। शव एक से दो दिन पुराना है और इसे एनटीसीए की गाइड लाइन के अंतर्गत पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई बरेली भेजा जा रहा है।