रायगढ़. श्यामप्रेमी द्वारा फगुन माह के अवसर पर नगर में मंगलवार शाम भव्य और विशाल श्याम निशान (ध्वजा) यात्रा निकाली।लॉकडाउन के बाद यह पहला आयोजन था जिसमें भक्तों ने बढ़चढ़ का हिस्सा लिया और ढोल,धमाल का आनंद उठाया। यात्रा में बच्चे,युवा,पुरषों के साथ महिलाएँ की भी बड़ी संख्या में रही।शाम 4 बजे यह निशान यात्रा गाँधी गंज से प्रारंभ हुए और 7 बजे शाम मंदिर पहुँचे।मार्ग में श्यामप्रेमी नाचते-गाते,फूलों की और गुलाल की होली खेलते हुए चल रहे थे।
यात्रा में मुख्य आकर्षण श्रीकृष्ण राधा नृत्यनाटिका रहा साथ ही यात्रा और मोर के वेश में अपने पंखों के लहराते कलाकारों ने भक्तों के मन मोह लिया।यात्रा में धमाल आने से युवाओं में काफी उत्साह आगया युवा पूरी यात्रा नाचते हुए देखे और एक दूसरे को गुलाल लगाकर उत्सव मनाते दिखे।बाबा श्याम के लिए तैयार घोड़ा बग्गी में बाबा विराजमान थे जिसकी झलक देखते ही बनती थी।मंदिर में निशान अर्पण के लिए श्री श्याम बगीची में बॉस की बेरिगेटिंग बनाई गई थी।जिससे इतनी भीड़ होने कब बाद भी पूरी व्यवस्था के साथ भक्तों ने बाबा को निशान अर्पण किया।श्री श्याम मंडल रायगढ़ ने निशान यात्रा को देखे हुए मंदिर में भव्य तैयारियां कर रखी थी। कलकत्ता से बाबा के लिए विशेषरूप से फूल मंगाए गए थे।जिससे बाबा का अलोककित श्रृंगार किया था।नगर में जगह-जगह भक्तों द्वारा जूस,आइसक्रीम,कोल्ड्रिंक,पानी आदि बाट कर श्यामभक्तो का स्वागत सत्कार किया। आयोजक श्री श्याम दीवाने ग्रुप के युवा और श्री श्याम मंडल रायगढ़ ने शांतिपूर्ण और यात्रा की भव्यता बढ़ाने के लिए सभी श्याम भक्तों का आभार व्यक्त किया साथ ही मार्ग में अच्छी व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस प्रशासन और निगम प्रशासन को साधुवाद दिया।