374
नई दिल्ली।पूरे देश में जमकर चर्चित हुए इशरत जहां एनकाउंटर केस से सीबीआई कोर्ट ने क्राइम ब्रांच के तीन अधिकारियों को बरी कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि इशरत जहां लश्कर-ए-तैयबा की आतंकी जी इस रिपोर्ट को नकारा नहीं जा सकता इसलिए तीनों अधिकारियों को निर्दोष मांगते हुए बरी किया जाता है। जिन तीन अधिकारियों को बरी किया गया है। उनमें आईपीएस जीएल सिंघल रिटायर्ड डीवाईएसपी तरुण बारोट और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अंजू चौधरी के नाम शामिल है।
गुजरात सरकार ने किया था कार्यवाही करने से इनकार
गुजरात सरकार ने इन तीनों अधिकारियों पर यह कहते हुए किसी तरह की करने से इंकार कर दिया कि उन्होंने अपने कर्तव्य का पालन किया है।
