कोरोना के दूसरे चरण नें पांव पसारना शुरू कर दिया है। नगर पालिका क्षेत्र गोण्डा के छ्ह स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर बैरीकेडिंग की गई है। इनमें सुभाषनगर, विष्णुपुरी कालोनी, रानी बाजार, आईटीआई, आवास विकास कालोनी मोहल्ले शामिल हैं।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में गत 24 घंटों में कुल 36 मरीज और मिले हैं। इनमें मुम्बई से आए 13 मरीज शामिल हैं। सभी मरीजों को आइसोलेट किया जा रहा है। सभी की कांट्रेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। सीएमओ ने बताया कि जिला अस्पताल में जांच की गति बढ़ा दी गई है। हालांकि देखने में यह आ रहा है कि कही प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा है।