रायगढ़।नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों को एक एक करोड रुपए देने की मांग पूर्व पुलिस निरीक्षक रामचंद्र शर्मा ने की है। कल के हुए दर्दनाक हादसे के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस में निरीक्षक के पद पर कार्य कर चुके रामचंद्र शर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार के द्वारा ड्युटी में कार्यरत पुलिसकर्मी की मौत पर उक्त पुलिस कर्मी के परिवार को एक करोड रूपए की राहत राशि दी जाती है, इसी तरह छत्तीसगढ़ सरकार को भी ड्युटी पर तैनात पुलिस कर्मी के देहांत पर एक करोड रुपए की राशि प्रदान की जानी चाहिए। शर्मा ने जोर देते हुए कहा कि केवल शहीद कहकर अन्तिम संस्कार कर देने से जिम्मेदारी पुरी नहीं मानी जायेगी क्युकी कई ऐसी घटनाएं सामने आती है जब शहीद परिवार बाद में तकलीफ पाता है और कोई सुनवाई नहीं होती या कोई पूछने वाला नहीं होता। सरकारें आती है चली जाती है पर वह परिवार दर दर भटकता है ऐसी स्थिति में परिवार को आर्थिक सहायता मजबूती से मिलना चाहिए। इस विषय पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
चलायेंगे हस्ताक्षर अभियान
पूर्व पुलिस निरीक्षक रामचंद्र शर्मा ने कहा कि यदि पुलिस कर्मियों के लिए ये राशि न ते की जाती है तो वे सिविल सोसायटी के साथ मिलकर पुरे राज्य में हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे और संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मांग करेगें की कम से कम नक्सली हमलों में शहीद होने वाले पुलिस के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में एक करोड रुपए की राशि दिए जाने का अनिवार्य प्रावधान किया जाए। शर्मा ने सिविल सोसायटी से ये अपेक्षा की है की इसमें मदद के लिए वे भी आगे आएं। इसकी शुरुआत रायगढ़ जिले से ही किए जाने की बात कही गई है।
previous post