रायपुर में 10 दिन के पूर्ण लाॅकडाउन में सभी शासकीय विभाग के अधिकारी वर्क फ्राॅम होम करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह ने आदेश जारी करके कहा- कोई भी अधिकारी-कर्मचारी इस दौरान रायपुर नहीं छोड़े। इससे पहले कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए मंत्रालय और सभी कार्यालयों में 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करने का आदेश था। अब नया आदेश निकालते हुए सचिव ने 9 अप्रैल शाम से 19 अप्रैल की सुबह तक सभी को घर से काम करने कहा है।
इसके मुताबिक सभी हेड ऑफ द डिपार्टमेंट (HOD) से कहा गया है कि वे गुरुवार और शुक्रवार शाम तक जरूरी और समय सीमा में निपटाई जाने वाली फाइलें, दस्तावेज अपने घर ले जाएं। इससे तय समय में कार्य हो सकें। मंत्रालय, संचालनालय के अधिकारी यदि जरूरी समझें तो कर्मचारियों को मदद के लिए अपने घर बुला सकते हैं।