कार का दरवाजा खोल खाने-पीने का सामान लेकर फरार हुआ भालू, देखते रह गए लोग

by Kakajee News

सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं, इनमें कई सारे वीडियो जानवरों और पक्षियों के होते हैं। इन वीडियोज में कई बार हमें इन जानवरों की बहुत-सी अनोखी हरकतें भी देखने को मिलती हैं, जो हमें हैरान कर देती हैं।
क्या आपने कभी किसी जानवर को कार का बंद दरवाजा खोलकर उसके अंदर घुसकर खाने-पीने का सामान लेकर फरार होते देखा है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक भूखा भालू अपने सामने खड़ी कार का दरवाजा खोलता है और उसमें रखा खाने-पीने का सामान लेकर फरार हो लेता है। इस बीच वहां मौजूद लोग उसे देखते रह जाते हैं और उसकी हरकत से चकित रह जाते हैं।
वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक भालू बड़े ही आराम से सामने खड़ी एक कार का दरवाजा खोलता हैृ। इसके बाद उसकी नजर कार में रखे खाने-पीने के समान पर पड़ती है। इस बीच वह कार में घुसता है और उसमें रखा सामान बाहर निकल लेता है। इसके बाद वह थोड़ी देर तो उसकी जांच-परख करता है और थोड़ी देर बाद समान को लेकर वहां फरार हो जाता है। अब सोशल मीडिया पर भालू का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग इस मजेदार वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे है। साथ ही भालू के टैलेंट की तारीफ भी कर रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि यह तो काफी दिमागदार भालू निकला।

Related Posts

Leave a Comment