ईशा अंबानी के ये 5 साड़ी लुक्स कॉपी कर आप भी लग सकती हैं बला की खूबसूरत, नाइट पार्टी के लिए हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन

by Kakajee News

ईशा अंबानी ने इस फोटो में अबू जानी संदीप खोसला की डिजाइन की हुई सिल्‍वर और ब्‍लैक रंग की साड़ी पहनी हुई है। ईशा अंबानी ने अपनी इस ब्‍लैक हैवी डिटेलिंग वाली साड़ी के साथ सिलवर टेसल ऑफ शोल्‍डर ब्‍लाउज कैरी किया हुआ है। ईशा इस साड़ी में बेहद स्‍टाइलिश नजर आ रही हैं। आप भी घर के किसी नाइट पार्टी फंक्शन के लिए इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं।
ईशा अंबानी की इस साड़ी को भी फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है। यह साड़ी ईशा अंबानी ने अपनी बुआ की बेटी की शादी की पार्टी में पहनी थी। फ्रेंच फ्लोरल लेस वर्क वाली इस साड़ी में ईशा अंबानी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। इस खूबसूरत साड़ी के साथ ईशा अंबानी ने हॉल्‍टर नेक ब्‍लाउज पहना था। साड़ी को स्‍टाइलिश अंदाज देने के लिए ईशा अंबानी ने सिल्‍वर बेल्‍ट पहनी थी जो साड़ी की खूबसूरती को और भी बढ़ा रही थी। आजकल बेल्‍ट साड़ी का क्रेज महिलाओं के बीच काफी ट्रेंड में है। ईशा के इस लुक से टिप्स लेकर आप भी अपनी पार्टी में स्टाइलिश क्वीन का खिताब जीत सकती हैं। इस तस्‍वीर में ईशा अंबानी ने फैशन डिजाइनर अनामिका खन्‍ना की डिजाइन की हुई शरारा साड़ी पहनी है। अनामिका खन्‍ना ने इस साड़ी में अपना सिग्‍नेचर वर्क किया है। इस साड़ी में जहां पल्‍लू और ब्‍लाउज में मल्‍टी कलर थ्रेडवर्क किया गया है वहीं पर पैंट में मटैलिक वर्क किया गया है। ईशा अंबानी का यह साड़ी लुक दिवाली के मौके पर कैमरे में कैद किया गया है। ईशा ने अपनी टील ग्रीन कलर की हेवी बनारसी साड़ी के साथ रानी पिंक कलर का हेवी वर्क वाला वेलविट ब्लाउज पहना हुआ था। उन्होंने अपनी इस साड़ी के साथ हेवी जूलरी टीमअप की हुई थी। ईशा की यह खूबसूरत साड़ी मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन की थी। ईशा ने अपनी इस फोटो में ब्लैक कलर की प्लेन फ्रिल वाली रेडी टू वेअर साड़ी पहन रखी थी। इस साड़ी का हाइलाइट ब्लैक और गोल्डन कलर का चौड़ा बेल्ट है, जिसपर सब्यसाची का रॉयल बंगाल टाइगर का लोगो भी बना हुआ था। अगर आपको साड़ी पहनने में परेशानी होती है तो आप कुछ इस तरह का ऑप्शन चुन सकती हैं।

Related Posts

Leave a Comment