भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी। बीते दिनों आम्रपाली दुबे ने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी थी। निरहुआ की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आम्रपाली ने उनके साथ तस्वीर शेयर करके उनके जल्दी ठीक होने की दुआ की है।
आम्रपाली दुबे ने लिखा मैसेज
दिनेश लाल यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है, मैं भी पॉजिटिव हो गया। वहीं आम्रपाली दुबे ने उनके लिए लिखा है, जल्दी से ठीक हो जाओ मेरे फाइटर। रिपोर्ट्स के मुताबिक, निरहुआ की फिल्म ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ की शूटिंग कर रहे थे। अब इस फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर कोरोना का प्रकोप
बीते साल की अपेक्षा इस साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से सिलेब्स के कोरोना संक्रमित होने की खबरें ज्यादा आ रही हैं। एक साल काम बंद रहने के बाद कलाकारों ने शूटिंग पर वापसी की थी तब तक कोरोना के मामले अचानक बढ़ने लगे । इस बीच रणबीर कपूर, गोविंदा, अक्षय कुमार, वरुण धवन, मिलिंद सोमन, निकी तंबोली,कार्तिक आर्यन और आलिया भट्ट हित कई स्टार्स कोरोना को मात दे चुके हैं।