रायगढ़:- भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य व रायगढ़ गैस ऐजेंसी के संचालक श्रीकान्त सोमावार ने कोरोना को लेकर अपने विचार साझा किया,उन्होंने बताया कि वेक्सीनेशन का सरकारी प्रयास बहुत अच्छा है,पर इसमे कही ना कही आम जन में जागरूकता की कमी दिख रही है,देश के यशश्वी प्रधानमंत्री मोदी जी लगातार प्रिंट व इलेक्ट्रनिक मीडिया के माध्यम से आमजनता से विनती करते रहते है कि अगर आप फ्रंट लाइन के वालेंटियर्स है या आपकी उम्र 45 से ऊपर हो गयी हो तो आप अपने समीपस्थ वेक्सीनेशन सेंटर में जाकर वेक्सीन जरूर लगवाए,वेक्सीन लगवाने से आप बहुत हद तक कोरोना पॉजिटिव होने से बच सकते है ये दूसरे टर्म का कोरोना पहले बार से ज्यादा आक्रमक है पहले वाला वायरस जहां बीमार और बुजुर्ग लोंगो पर अटैक कर रहा था वही ये दूसरा वायरस 50 वर्ष के अंदर व्यक्तियों को ज्यादा संक्रमित कर रहा है,इससे वेक्सीनेशन का फायदा भी दिख रहा है,पर वे,छत्तीसगढ़ राज्य जो देश मे कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है यहां पर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. सुभाष पांडेय वही रायगढ़ जिले में लोइंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नेत्र सहायक के पद पर कार्यरत सहदेव गुप्ता फ्रंट लाइन वालेंटियर्स होने के कारण अपने वेक्सीन की दोनो डोज लगा ली थी उसके बाद भी वो कोरोना के कहर से नही बच पाए,जहां सरकार वेक्सीनेशन के लिए फ्रंट लाइन वारियर्स को प्राथमिकता दे रही है वही वर्तमान में गैस डीलरों को भी घर पहुँच सेवा की अनुमति दी गई है,घर घर गैस पहुचाने वाले हाकरों को भी फ्रंट लाइन वारियर्स की तरह प्राथमिकता के आधार पर वैक्सिनेशन किया जाना चाहिए ताकि वह और उनका परिवार कोरोना संक्रमण से बच सके!
295
