पटना- पटना नगर निगम ने मृतकों के परिजनों को राहत दी है. अब कोरोना से मरे लोगों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियों का पैसा अब मृतक के परिजनों को नहीं देना होगा. निगम ने लकड़ी का पैसा लेने पर शनिवार से रोक लगा दी है. दाह संस्कार के लिए लकड़ी का सारा खर्च अब पटना नगर निगम देगा.
बताते चलें कि इससे पहले लकड़ी से अंतिम संस्कार करने के लिए 10500 रूपए देने पड़ते थे. लेकिन अब विद्युत शवदाह गृह हो या फिर लकड़ी से अंतिम संस्कार दोनों को नि:शुल्क कर दिया गया है. इसके लिए तीन शिफ्ट में बांस घाट पर नगर निगम के कर्मियों की तैनाती भी की गई है. अगर किसी तरह की कोई परेशानी या फिर कोई पैसा मांगता है तो परिजन इसकी शिकायत नंबर पर कर सकते हैं.
बता दें कि जहां एक तरफ सरकार और स्वास्थ्य विभाग की टीम सुरक्षा को लेकर कई सारे कदम उठा रही है. वहीं, बांस घाट के बाहर सड़कों पर पीपीइ कीट, मास्क समेत अन्य संक्रमित वस्तु लावारिश हालात में इधर-उधर फेंका पड़ा है. जब इस बात की जानकारी जब वहां मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को मिली तो वे बाहर निकल सफाईकर्मियों को फटकार लगाई. जिसके बाद साफ-सफाई शुरू हुई.
305
