आज प्रदेश में 1 दिन में 16750 नए संक्रमित मिले जिनमें रायपुर में 3035 और बिलासपुर में 1117 नए संक्रमित मिलेलॉक डाउन के बाद भी प्रदेश में थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार,

by Kakajee News

(शशि कोन्हेर द्वारा)

रायपुर छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने की बजाय लगातार बढ़ रही है।कल भी 24 घण्टे के भीतर 16750 केस आये हैं और सर्वाधिक राजधानी से दर्ज किए गए हैं। रायपुर में 3035 ,बिलासपुर में 1117,वही दुर्ग में आज 1 दिन में 1759 राजनांदगांव में 1624 रायगढ़ में 921 कोरबा में 767 जांजगीर-चांपा में 905 और मुंगेली में 407 नए संक्रमित मरीज मिले है।जबकि सभी प्रभावित जिलों में लॉक डाउन का सप्ताह भी पूरा हो चुका है।इसके अलावा

प्रदेश में आज मौतों की संख्या भी बढ़ी है, आज प्रदेश में कुल 197 मौतें हुई है जिनमें रायपुर में 65 और बिलासपुर में 31 मौतें हुई है।

कोरोना संक्रमण और संक्रमित मरीजों की प्रदेश में हुई मौतों की ऊपर बताई गई कुल संख्या स्टेट कोविड-19 कंट्रोल सेंटर द्वारा दिए गए चार्ट से ली गई है। प्रदेश के बाकी जिलों मैं कोरोना के हाल को जानने के लिए चार्ट का अवलोकन कर सकते हैं

Related Posts