प्रदेश में बेकाबू कोरोनावायरस ?छत्तीसगढ़ में मिले 17397 नए मरीज

by Kakajee News

(शशि कोन्हेर द्वारा)

रायपुर।प्रदेश में बीते 24 घण्टों में 17397 नए पॉजिटिव मरीज मिले है वहीं प्रदेश में आज कुल 219 लोगों की मौत हुई।लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या ने शासन की चिंता बढ़ा दी है।स्वास्थ्य विभाग से जारी लिस्ट के अनुसार मौत के मामले में भी राजधानी सबसे आगे रही ।

अकेले रायपुर में सर्वाधिक 57 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।रायपुर के बाद बिलासपुर दूसरे स्थान पर रहा ।बिलासपुर में 40 मौतें हुईं ।

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगे लॉक डाउन के 9 दिन के बाद भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने की बजाय लगातार बढ़ रही है।।आज भी 1 दिन में सर्वाधिक संक्रमित नए 3215 मरीज रायपुर में 1857 मरीज दुर्ग में बिलासपुर में 1317 राजनांदगांव में 973 जांजगीर-चांपा में 908 मुंगेली में 521 रायगढ़ में 1144 और कोरबा में 843, नए संक्रमित मरीज मिले ।ये आंकड़े बताते हैं कि शासन की तमाम गाईड लाइन का पालन करने में लोग लगातार लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे।

आज एक ही दिन में देश के कुल 14,284 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए

सर्वाधिक 57 मौतें रायपुर में 40 बिलासपुर में 19 मौतें कोरबा में 23 मौतें दुर्ग में 14 मौतें धमतरी में और 11 संक्रमित मरीजों की मौत राजनांदगांव में हुई

उपरोक्त सभी आंकड़े स्टेट कोविड-19 कंट्रोल सेंटर द्वारा जारी चार्ट से लिए गए हैं। प्रदेश के अन्य जिलों में कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति जानने के लिए चार्ट का अवलोकन कर सकते हैं

Related Posts