खदान विस्फोट में मारे गए मजदूरों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा

by Kakajee News

आंध्र प्रदेश सरकार ने कडापा जिले की चूना पत्थर खदान में आठ मई को हुए विस्फोट में जान गंवाने वाले 10 मजदूरों के परिजन को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की रविवार को घोषणा की। खनन एवं भूविज्ञान मंत्री पीआरसी रेड्डी ने एक बयान में बताया कि घटना की जांच के लिए एक जांच समिति गठित की गई है और कडापा जिले के संयुक्त कलेक्टर (राजस्व) इसके प्रमुख होंगे।
कडापा जिला कलेक्टर द्वारा दी गई शुरुआती रिपोर्ट के हवाले से खनन मंत्री ने बताया कि विस्फोटक उतारते समय खनन संचालक ने लापरवाही बरती, जिससे विस्फोट हुआ। उन्होंने कहा कि श्रम अधिनियम के तहत खनन संचालक से पीड़ित परिवारों को अतिरिक्त मुआवज़ा दिलाया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक, शनिवार को ममील्लापल्ली गांव के बाहर एक चूना पत्थर खदान में जिलेटिन की छड़ें उतारने के दौरान हुए विस्फोट में 10 मजदूरों की मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार, अब तक सिर्फ छह मृतकों की शिनाख्त हो सकी है।

Related Posts