
सारंगढ़ । नगर वासियों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु कीटनाश एवं सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया । लायंस क्लब द्वारा निरंतर कराया जायेगा । कोरोना वायरस से बचाव को लेकर समाजसेवी सतीश यादव की ओर से विभिन्न गतिविधियां की जा रही है । यादव ने बताया कि – सार्वजनिक स्थलों पर दवा छिड़काव किया जा रहा है। इसके तहत बस स्टैंड, बैंक ,सार्वजनिक स्थल व स्थलों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट दवा का स्प्रे किया गया। डीडीटी छिड़काव भी करवाई जा रही है। वहीं समाज कल्याण हेतु सार्वजनिक जगहों में शासकीय अस्पताल में कीट नाशक दवा का छिड़काव किया गया ।
विदित हो कि – बीमारियों से बचाव के लिए , कोरोना वायरस से बचाव के लिए एवं आने वाले समय में शहर के ऐसे जगहों को चिन्हित किया गया है । जहां पर हमेशा भीड़ भाड़ रहती है । जहां पर वायरस का खतरा अधिक है । जहां से लोग अधिक संक्रमित हुए हैं । उन जगह को चिन्हांकित कर कीटनाशक का छिड़काव एवं डीडीटी पाउडर के द्वारा सैनिटाइज कराया जाएगा । हम लोगों को संदेश दे रहे है कि -अपने आसपास की सफाई रखें ताकि वायरस का खतरा कम से कम हो सके । सतीश यादव ने कहा कि – लांयस क्लब का उद्देश्य मानवता की सेवा करना है । कार्यक्रम को सफल बनाने में सारंगढ सतीश यादव , मनोज केसरवानी, मनीष केसरवानी , कैजार हुसैन, दिनेश धनानिया, दिनेश केडिया, श्याम यादव , महेंद्र केजरीवाल, सुभाष नंदे , मनोज अग्रवाल , आशीष केसरवानी , डॉक्टर आनंद प्रधान , किशोर गुप्ता , हनुमान सुल्तानिया एवं राजेश अग्रवाल , राजेश केसरवानी अन्य सहयोगी साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं ।
