रायपुर/रायगढ़। ब्राह्मण समाज की अग्रणी संस्था विप्र फाउंडेशन ने कोरोना काल में एक विराट और महती सेवा कार्य का ऐलान किया है। कि राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा, राष्ट्रीय संरक्षक सत्यनारायण शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर शर्मा के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष चरण शर्मा के अनुसार इस वर्ष भगवान श्री परशुराम प्राकट्योत्सव सादगी पूर्ण ढँग से मनाते हुए अक्षय तृतीया के दिन विप्र फाउंडेशन की शाखाएँ 108 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन दान करने का संकल्प करेंगी। 14 से 29 मई के पखवाड़े में संस्था की शाखाएँ अपने सामथ्र्य अनुसार ऑक्सीजन मशीन क्रय कर विप्र मेडिकल इक्विपमेंट बैंक के माध्यम से संचालित कर जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाएगी। सभी शाखाओं की ओर से दी गई कुल मशीनों की न्यूनतम संख्या 108 होंगी जिसकी कीमत लगभग 75 लाख रुपये के करीब होगी।