सादगी से मनाए परशुराम जन्मोत्सव=रामचंद्र शर्मा
श्रीपरशुराम जयंती पर विप्र फाउंडेशन देगा 75 लाख के ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स

by Kakajee News


रायपुर/रायगढ़। ब्राह्मण समाज की अग्रणी संस्था विप्र फाउंडेशन ने कोरोना काल में एक विराट और महती सेवा कार्य का ऐलान किया है। कि राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा, राष्ट्रीय संरक्षक सत्यनारायण शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर शर्मा के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष चरण शर्मा के अनुसार इस वर्ष भगवान श्री परशुराम प्राकट्योत्सव सादगी पूर्ण ढँग से मनाते हुए अक्षय तृतीया के दिन विप्र फाउंडेशन की शाखाएँ 108 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन दान करने का संकल्प करेंगी। 14 से 29 मई के पखवाड़े में संस्था की शाखाएँ अपने सामथ्र्य अनुसार ऑक्सीजन मशीन क्रय कर विप्र मेडिकल इक्विपमेंट बैंक के माध्यम से संचालित कर जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाएगी। सभी शाखाओं की ओर से दी गई कुल मशीनों की न्यूनतम संख्या 108 होंगी जिसकी कीमत लगभग 75 लाख रुपये के करीब होगी।

विप्र फाउंडेशन के रायगढ़ अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर विप्र फाउंडेशन संगठन ने निर्णय लिया हैं कि इस समय पूरा देश संकट में है इसलिए किसी भी प्रकार का सांस्कृतिक, नृत्य-संगीत आदि के कार्यक्रम नहीं मनाया जाए। संपूर्ण विप्र समाज इस समय देश के साथ है और संकट की इस घड़ी में सभी विप्र जनों से अनुरोध किया गया है कि भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव को सादगी से मनाए अपने घर पर श्री परशुराम जी की पूजा करें। घर के बाहर संध्याकाल में दीये जलाएं और पूजा के दौरान भारतवर्ष की सुख-समृद्धि और जनता की जान-माल की रक्षा हेतु भगवान से प्रार्थना करें। अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा ने सभी विप्रजन एवं सभी समाज के लोगों को विप्र फाउंडेशन की ओर से परशुराम जन्मोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Related Posts