पति की मौत के एक साल बाद विधवा पत्नी को मिला इस योजना से 4 लाख का लाभ

by Kakajee News

रामपुर/कैमूर। सोमवार को रामपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सीओ लवली कुमारी ने अपने कार्यालय कक्ष में 1 वर्ष पूर्व तलाब में गिरकर एक व्यक्ति के मृत्यु के बाद उसकी पत्नी को बुलाकर आपदा विभाग से 4 लाख की सहायता राशि का चेक दिया है। चेक प्राप्त करने वाली महिला रामपुर प्रखंड के करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकुढा गांव के स्वर्गीय रामकरण शर्मा की पत्नी कंचन देवी बतायी जाती है।

जिसे आपदा प्रबंधन विभाग के तहत सीओ ने चार लाख रुपये के चेक दिया। सीओ लवली कुमारी ने बताया कि पीड़िता के पति की मौत एक वर्ष फसल में खाद डालकर लौटते समय तालाब में पैर फिसलने से डूबने से मौत हो गयी थी। इस मौके पर सीआई सुजीत कुमार,प्रधान लिपिक राजू कुमार, अंचल नाजिर विकाश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। 

Related Posts

Leave a Comment