NH-49 निर्माणाधीन सड़क के लिए अवैध उत्खनन मामले में ठेकेदार सुभाष अग्रवाल को खनिज विभाग ने थमाया नोटिस ,दस्तावेज सहित तीन दिन में मांगा जवाब,क्या था पूरा मामला,पढ़े पूरी खबर….

by Kakajee News

जांजगीर चांपा। सक्ति विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पोरथा में सड़क निर्माण के नाम पर अवैध उत्खनन और परिवहन संबंधित समाचार का प्रकाशन होने के बाद जिला खनिज अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ठेकेदार सुभाष अग्रवाल के द्वारा खुदाई की गई। मौके के निरीक्षण हेतु माइनिंग इंस्पेक्टर को तलब करते हुए जांच करने का आदेश दिया था।
वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार माइनिंग इंस्पेक्टर आदित्य मनकर ने मौके का मुआयना कर उत्खनन किए गए क्षेत्रफल को माप कर वरीय अधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी है। माइनिंग इंस्पेक्टर के रिपोर्ट के अनुसार लगभग 5000 घन मीटर क्षेत्रफल को अवैध खुदाई करना पाया गया, तत्पश्चात उक्त अवैध खुदाई के प्रकरण में खनिज विभाग द्वारा ठेकेदार सुभाष अग्रवाल को नोटिस जारी करते हुए 3 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।
उल्लेखनीय है NH 49 सड़क निर्माण के दौरान मसानियाकला से लेकर बनारी के बीच दर्जनों गांव में शासकीय सड़क निर्माण कार्य भ्रमित करते हुए ठेकेदार द्वारा कई स्थानों में नियम विरुद्ध बगैर अनुमति खुदाई किया गया है, जिसकी लगातार शिकायत मीडिया टीम को गांव वालों के माध्यम से मिल रही थी। इसी तरह ग्राम पंचायत पोरथा के आश्रित ग्राम डोंगिया में अवैध उत्खनन की शिकायत पर प्रमुखता से जिले के पत्रकारों द्वारा समाचार का प्रकाशन किया गया था।
उक्त खुदाई में ठेकेदार सुभाष अग्रवाल का नाम सामने आया, वही मौके पर उक्त ठेकेदार की मशीनें और कर्मचारियों को काम करते हुए पाया गया।मीडिया टीम द्वारा पूछने पर काम कर रहे कर्मचारियों द्वारा उक्त खुदाई ठेकेदार सुभाष अग्रवाल के द्वारा करना बताया गया था, जिसके बाद खुदाई संबंधी समाचार का प्रकाशन के बाद खनिज विभाग ने कार्यवाही करते हुए मामले को संज्ञान में लिया है।

Related Posts