सारंगढ़ । पुलिस कप्तान संतोष सिंह के निर्देश पर सारंगढ़ पुलिस नगर में भ्रमण कर सभी को समझाइश दे रही है और जरूरत पड़ने पर चालानी कार्यवाही की जा रही है। सारंगढ़ एसडीओपी के साथ थानेदार दुबे जी अपने दल बल के साथ निकले । वही इस कार्यवाही में दो पिकअप को भी जप्त कर लिया गया है । जो अवैध तरीके से लोडिंग अन लोडिंग का कार्य कर रहा था। जितेंद्र खूंटे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दुबे भी बहुत कड़क तेवर में नजर आए और करीब दर्जन भर गाड़ियों का चालान काटा गया है ।
ज्ञातव्य हो कि कोरोना का कोहराम थमा नहीं है सिर्फ और सिर्फ प्रकरण कम आ रहे है पुलिस कप्तान संतोष सिंह के लिए निर्देश पर सारंगढ़ पुलिस नंदा चौक , भारत माता चौक और बस स्टेशन में भ्रमण करने निकली हुए थी और वहां पर जो सब्जी बेच रहे थे । उनको भी कड़ी समझाईश देते हुए कहा गया है कि – आप लोग घूम घूम कर सब्जी बेचिए । एक जगह में रहकर सब्जी बेचना मना है और याद रहे सोशल डिस्टेंस का पालन कीजिए और मास्क जरूर लगाइए । साथ ही साथ अपने साथ सेनीटाइजर रखिए और खुद हाथ धोवे और उपभोक्ता को भी सैनिटाइजर लगाने के लिए प्रेरित करें । यह बात सारंगढ़ थानेदार गौरी शंकर दुबे ने उन सब्जी विक्रेताओं को समझाईश देते हुए कहें ।
विदित हो कि – वहीं जब नंदा चौक के पास सारंगढ़ पुलिस पहुंची तो वहां पर एक नाबालिक बच्चा बाइक चलाते हुए अपनी दुकान आ रहा था । उसके बाद क्या था वहां पर खड़े जितेंद्र खुटे व थानाप्रभारी दुबे ने उसको रोक लिया और बच्चे से कहा कि – बेटा किधर जा रहे हो ? तो बच्चे ने बोला सर मैं दुकान जा रहा हूं । उसके बाद क्या था । तुरंत उसके पिताजी को बुलाने के लिए बोले और उसको कड़ी चेतावनी देते हुए बाइक की चालान काटे और उसको जाने दिया और बोला गया है कि- अगर दोबारा ऐसी गलती करते दिखे तो आपके बेटे ऊपर नहीं आपके ऊपर भी एफ आई आर होगी । उसके बाद वहां से निकल गए और गली चौराहों पर गस्त करते नजर आए ।