जिले में पहुंची कोरोना वैक्सीन की 10180 डोज, 16 से लगेगी वैक्सीन

by Kakajee News

रायगढ़ । जिले में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रायगढ़ जिले में कोरोना वैक्सीन की 10180 डोज पहुंच चुकी है। देर रात 12 बजकर 10 मिनट पर रायपुर से निकली वैक्सीन वैन रायगढ़ पहुंची। जहां सीएमएचओ के साथ स्वास्थ्य अधिकारियों ने वैक्सीन की अगुवानी की।
वैक्सीन के पहुंचते ही स्वास्थ्य विभाग व जिले वासियों में हर्ष व्याप्त है। वैक्सीन को वैक्सीन कोल्ड स्टोरेज डीप फ्रीजर में रखा गया है। पहले चरण में चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद हो गया है। वैक्सीन को लेकर बुधवार को देर रात तक विभागीय अधिकारी-कर्मचारी वैक्सीन को लाने व रखरखाव की व्यवस्था में जुटे रहे। रायपुर से आई वैक्सीन डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन स्टोर (डीवीएस) में रखी गई है। यहां से ब्लॉक में बने 29 कोल्ड चेन पॉइंट तक वैक्सीन पहुंचेगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कोल्ड स्टोरेज बनाए गए हैं यहाँ से सेंटरों तक वैक्सीन पहुँचेगी।
जिले में कोरोना वैक्सीन देर रात को रायगढ़ पहुंच चुकी है अब जिले में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए जिले में चार सेंटर तैयार हो चुके हैं और कोरोना टीकाकरण की सारी तैयारियां स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कर ली गईं हैं। पहले चरण में 14,758 डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। इसके साथ ही राजस्व विभाग, पुलिस विभाग के कर्मचारियों की सूची बनाने का काम भी जारी है। 16 जनवरी के दिन उद्घाटन समारोह भी होगा जिसके चलते प्रत्येक केंद्र में पहले दिन 100-100 टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस तरह पहले दिन जिले में 400 लोगों को कोरोना का टीका लगेगा। चार केंद्र में लगेंगे टीके जिले में पहले चरण में 4 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोइंग,सिविल अस्पताल खरसिया, मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायगढ़ और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैलूंगा है। यहां तैयारी पूरी कर ली गई है। एक सेंटर में 3 कमरे होंगे जहां टीका लाभार्थी बैठेंगे टीका लगाएंगे और फिर उन्हें आधे घंटे निगरानी में रखा जाएगा।

Related Posts