मतगणना को लेकर आइटी सहायकों को दिया गया प्रशिक्षण, कराया गया डमी काउंटिंग ट्रायल

by Kakajee News

भभुआ कैमूर। शुक्रवार को जिला समाहरणालय के सभागार में विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर आईटी सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, समाहरणालय के सभागार में मतगणना को डमी काउंटिग का ट्रायल किया गया। जहां सर्विस वोटिग तथा ईवीएम में पड़े वोटों की काउंटिग के लिए जानकारी दी गई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, काउंटिग सॉफ्टवेयर के माध्यम से लाइव रिहर्सल के बारे में पूर्वाभ्यास किया गया।

यह प्रशिक्षण आईटी सहायकों को दिया गया। मौके पर भभुआ, चैनपुर, रामगढ़ तथा मोहनियां विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी तथा उनके कार्यपालक सहायक को मास्टर ट्रेनर के द्वारा जानकारी दी गई। मौके पर जिला स्तर के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे। बताया जाता है कि यही प्रशिक्षण मोहनिया के बाजार समिति में आठ तथा नौ नवंबर को भी मतगणना से पहले दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान सभागार में जिले के विभिन्न प्रखंडों के तथा अनुमंडल को मिलाकर कुल 15 आईटी सहायक, चारों निर्वाची पदाधिकारी, कार्यपालक सहायक, जिला के वरीय पदाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। 

Related Posts