अवैध शराब पर तेज हुई कार्रवाई, पुसौर, कोतरारोड़ व कोतवाली में पकड़ी गई अवैध शराब, टाटा सूमो वाहन में परिवहन हो रही 58 पाव अंग्रेजी, देशी शराब, वाहन व आरोपी की मोबाईल भी जप्त

by Kakajee News

बाइक पर शराब परिवहन कर रहे दो आरोपियों से 15 लीटर महुआ शराब जप्त, कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवा
कोतवाली पुलिस उर्दना बस्ती और उर्दना डिपापारा के दो घरों पर की शराब रेड, दोनों जगहों से 23 लीटर महुआ शराब बरामद
रायगढ़.
पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर पिछले कुछ दिनों से जिले में अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर कार्यवाही तेज कर दी गई है ।
अवैध शराब के विरुद्ध पुसौर पुलिस द्वारा ग्राम टपरदा में महुआ शराब की अवैध भट्ठियों पर कार्यवाही के बाद 31 मई की शाम मुखबिर सूचना पर ग्राम शोढापाठ चौक मेन रोड , पुसौर में बोराडिपा की ओर से आ रही टाटा सूमो वाहन ब्ळ 13-न्-3926 को रोककर चालक से पूछताछ किए। चालक गौरी शंकर गुप्ता पिता चंक्रपाणी गुप्ता उम्र 41 वर्ष साकिन तेतला बीच बस्ती वाहन उसकी स्वयं की होना बताया, वाहन को चेक करने पर उसमें अंग्रेजी शराब मेक डावल नंबर 01 16 पाव, ,एम्पेरियल ब्लु विस्की 16 पाव, गोवा स्पेशल विस्की 25 पाव, देशी प्लेन मदिरा 01 पाव, कुल 58 पाव अंग्रेजीध्देशी शराब जुमला कीमती 9,160 रूपये का शराब मिला । गौरी शंकर गुप्ता शराब को अवैध बिक्री करने ले जाना बताया ‍जिस पर उसकी टाटा सुमो (कीमती 5 लाख रूपये), एक मोबाईल पोलो (कीमती 12 हजार रूपये) तथा अवैध शराब को जप्त किया गया है । आरोपी पर थाना पुसौर में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है । कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक इगेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र सिदार, केशव प्रसाद देवता, आरक्षक लक्ष्मी पटेल, संदीप भगत और प्रदीप कुमार चौहान की सक्रिय भूमिका रही है ।
दिनांक 31ध्05ध्21 को कोतवाली पुलिस की कार्यवाही में उर्दना डीपापारा मोहल्ले में पंकज कुमार मिंज पिता जोहन मिंज उम्र 21 वर्ष को 12 लीटर महुआ शराब के साथ तथा उर्दना बस्ती गली में सुनील उरांव पिता हरि उरांव उम्र 29 वर्ष निवासी उर्दना बस्ती थाना कोतवाली को 11 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है । दोनों पर थाना सिटी कोतवाली में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत अलग अलग कार्यवाही की गई है । थाना प्रभारी मनीष नागर के नेतृत्व में उप निरीक्षक नंदलाल पैंकरा, प्रआर राकेश शर्मा, समुंद रनकर, आरक्षक उत्तम सारथी, मनोज पटनायक एवं विनोद कुमार शर्मा कार्यवाही में शामिल थे ।
कोतरारोड पुलिस द्वारा आज ग्राम जोरापाली चौक के पास मुखबिर सूचना पर नाकेबंदी कर मोटर सायकल क्रमांक ब्ळ 13-न्श्र-3730 में दो व्यक्तियों को पकड़े, जिनके पास से जरीकेन में महुआ शराब 15 लीटर जप्त किया गया है। आरोपीगण दयाशंकर सिदार पिता कैलाश सिदार उम्र 24 वर्ष , उदल सिदार पिता मनोहर सिदार उम्र 40 वर्ष दोनों साकिनान कोसमनारा थाना कोतरारोड, धनागर की ओर से अवैध बिक्री के लिये शराब अपने घर कोसमनारा लाना बताये । आरोपियों से मोटर सायकल एवं अवैध शराब जप्त कर थाना कोतरारोड़ में धारा 34(2), 59क आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है । थाना प्रभारी चमन सिन्हा के निर्देशन पर प्रधान आरक्षक प्रेमसिदार, आरक्षक बिहारी एक्का, महेश पंडा, संदीप कौशिक, कमलेश यादव, टिकेश्वर प्रसाद यादव कार्रवाई में शामिल थे ।

Related Posts