लगातार बढ़ती महंगाई की अनदेखी कर नींद के आगोश में सो रही केंद्र सरकार को जगाने शहर कांग्रेस ने किया चक्का जाम

by Kakajee News

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी आदरणीय पी एल पुनिया जी,मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी के आदेशानुसार एवम रायगढ़ कांग्रेस प्रभारी श्री विष्णु यादव जी के निर्देशानुसार आज 18-06-2021को केंद्र की मोदी सरकार की गलत निधियों के कारण देश में पेट्रोलियम उत्पादकों सहित आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में चलाएं जा रहे आंदोलन के अंतर्गत दोपहर 12 बजे स्टेशन चौक रायगढ़ में माननीय विधायक प्रकाश नायक जी एवम महापौर जानकी अमृत काटजू जी की उपस्थिति में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में चक्का जाम का कार्यक्रम 5 मिनट के लिए सोशल डिस्टेंशिंग के साथ संपन्न हुआ जिसमे आकर्षण का केंद्र रहा रिक्शे के उपर रखकर स्कूटी का प्रदर्शन ।

विदित हो कि लगातार बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है। डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ने का असर खाद्यान्नों पर दिखने लगे है। नमक से लेकर तेल तक महंगा हो गया है। इसका असर लोगों के रहन-सहन से लेकर खानपान तक पड़ने लगा है। बाजार से जुड़े जानकारों की मानें तो बीते तीन महीने में आम आदमी की जरूरत के ज्यादातर सामानों की कीमतों में तीन से बारह फीसद तक की बढ़ोतरी हो गई है। मालभाड़ा बढ़ने से ज्यादातर सामान महंगे हो गए हैं।

गैस महंगा होने का असर होटलों पर ज्यादा दिखाई दे रहा है घरेलू गैस की कीमत बीते तीन महीने में 125 रुपये से अधिक और व्यावसायिक गैस की कीमतों में 291 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है। घरेलू गैस पर मिलने वाले सब्सिडी में कमी व घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी का असर जहां लोगों की कीचन बजट पर पड़ा है वहीं, व्यवसायिक गैस सिलेंडर में बढ़ोतरी से रोड साइड रेस्टोरेंटों और होटलों पर आर्थिक दबाव बढ़ गया है। होटल संचालक इस विषय में कहते हैं कि लगातार व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने से होटलों का मुनाफा कम होता जा रहा है। इससे दाम बढ़ाना मजबूरी है।चावल-दाल भी हुए महंगे चावल और दाल की कीमतों में भी बीते 6महीने में इजाफा हुआ है। दिसंबर 2020 में बिकने बिकने वाले पैक्ड बासमती चावल की कीमत 93 रुपये प्रतिकिलो से बढ़कर फरवरी 2021 में 115 रुपये प्रतिकिलो हो गयी है। यहां के किराना दुकानदार कहते हैं कि इतने कम अंतराल में कभी इतनी महंगी नहीं बढ़ी जो इस समय देखने को मिल रही है।

दूसरे शब्दों में कहा जाए तो कोरोना संकट के बाद नौकरीपेशा से लेकर कारोबारी वर्ग तक की आय प्रभावित हुई हुई है और ये जो लगातार डीजल-पेट्रोल-एलपीजी की कीमत में आग लगी है उसने कोढ़ में खाज का काम कर दिया है । महंगाई इतनी बढ़ गई है कि आम आदमी को घर का बजट को मैनेज करना मुश्किल हो गया है ये वास्तब में कमर तोड़ने वाली महंगाई है।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार इस बढ़ती महंगाई की अनदेखी कर कुम्भकर्णी नींद की आगोश में सोई पड़ी है और देश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है। केंद्र में कुम्भकर्णी नींद में सोई सरकार को जगाना आवश्यक है ,बीजेपी की महंगाई को लेकर जो दमनकारी नीतियां है कांग्रेस उसका हमेशा विरोध करती रहेगी ताकि देशवादियों के साथ कोई अन्याय नहीं हो पाए।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह,शाखा यादव प्रभारी महामंत्री शहर कांग्रेस, नगर कांग्रेस अध्यक्ष द्वय विकास ठेठवार एवम मदन महंत,अशरफ,संतोष बोहिदार सेवादल जिला ग्रामीण अध्यक्ष ,पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष असरफ खान,राकेश पांडेय,वसीम खान मीडिया प्रभारी जिला कांग्रेस ,तारा श्रीवास,अनिता ओगरे,दयाराम ध्रुवे,बिज्जू ठाकुर,,सूरज उपाध्याय ,संतोष कुमार चौहान ,कमल पटेल , जयदेव मित्रा,मिलन मिश्रा,शेख ताज़ीम,मनोज साहू ,गणेश घोरे,विकास बोहिदार,राजू बोहिदार, मनोरंजन नायक,मिर्जा अहमद बेग,शारदा सिंह गहलोत, विरु गुप्ता,विनोद कपूर ,कमलेश यादव,मिर्जा अहमद बेग,संतोष ढीमर ,सरताज अली,भरत तिवारी,अरविंद साहू ,नंदलाल गोंड, आशीष शर्मा, रिंकी पांडेय, संजय सिंह, कृतिका मेहर,शिला साहू, तीजलाल बरेठ, गोरेलाल बरेठ, सुमित सिंह, राहुल सिंह,गौतम प्रसाद महापात्र, लक्ष्मण महिलाने, श्यामदास सारथी, शशिधर पंडा, विवेक सिंघानिया,राहुल धारीवाल, सतीश मानिकपुरी,रोहित महंत सोनू पुरोहित, एवम अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।

Related Posts

Leave a Comment