स्कूल में नहीं मिला बच्चे को एडमिशन तो सचिवालय में फैला दी बम वाली सनसनी

by Kakajee News

53 साल के एक शख्स बच्चे को स्कूल में एडमिशन नहीं दिला पाया तो उसने महाराष्ट्र सरकार को ऐसा ईमेल किया जिसने महाराष्ट्र सचिवालय और पुलिस महकमे में सनसनी फैला दी। उसने एक ईमेल के जरिए बताया था कि सचिवालय में बम रख दिया है। हालांकि, बाद में यह अफवाह निकली। यह घटना सोमवार को हुई जिसके बाद आरोपी शैलेष शिंदे को पुणे के घोरपाडी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।

शिंदे इस बात को लेकर नाराज था कि एक स्कूल में उसके बच्चे को एडमिशन नहीं मिल रहा था। उसने इसकी शिकायत करते हुए सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय को कुछ ईमेल किए थे। उसे अपने ईमेल्स का कोई जवाब नहीं मिला तो उसने एक ईमेल में यह लिख दिया कि सचिवालय में बम रख दिया गया है।


ईमेल देखने वाले अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस ने बम तलाशी और निष्क्रिय करने वाली टीम को मौके पर भेज दिया। हालांकि, जांच के बाद साफ हो गया कि धमकी झूठी थी। जांच में पुलिस को पता चला कि ईमेल पुणे से भेजा गया था। पुणे की मुंधवा पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

आरोपी को सोमवार शाम को ही मुंबई लाया गया और गिरफ्तार कर लिया गया। मरीन ड्राइव पुलिस थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

Related Posts

Leave a Comment