वैक्सीन सर्टिफिकेट में दो-दो मुख्यमंत्री दर्शाये गए ,गलती के बाद शक्ति बीएमओ को पद से हटाया गया

by Kakajee News

जांजगीर चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के शक्ति विधानसभा क्षेत्र में वैक्सीन लगाने वालों को मिलने वाले सर्टिफिकेट में दो -दो मुख्यमंत्री दर्शाते हुए वैक्सीन लगाने वालों को बांटे गए हैं और अब मामला सामने आने पर हडकंप मच गया है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ-साथ मुख्यमंत्री बताते हुए फोटो सहित उनका पद नाम छापा गया है और अब इसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शक्ति बीएमओ की गलती बताते हुए उन्हें शो काज नोटिस देने की बात कहते हुए पद से भी हटाने की बात कह रहे हैं। मामला इतना तुल पकड़ चुका है कि अधिकारी इससे आगे कुछ भी नही कह रहे।

WATCH VIDEO

जांजगीर चांपा जिले के शक्ति विधानसभा क्षेत्र में कोविड टीकाकरण कार्ड में स्वास्थ्य मंत्री के पद नाम की जगह मुख्यमंत्री लिखा गया, वहीं उनके बगल में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भी फोटो बतौर मुख्यमंत्री छापी गई है। एक साथ दो नेताओं को मुख्यमंत्री बताने का मामला सामने आने पर छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल मच गया है। अब इस मामले में लिपिकीय त्रुटि बताते हुए शक्ति के बीएमओ को पद से हटाया जा रहा है और उन्हें शो काज नोटिस भी जारी किया गया है। इसकी जानकारी जांजगीर चांपा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे ने दी है।

दरअसल सक्ती ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अनिल चौधरी ने कोविड- टीकाकरण का ऐसा कार्ड छपवाया जिसमें प्रदेश में दो मुख्यमंत्री बताए गए हैं। टीकाकरण कार्ड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की तस्वीर लगाई गई है मगर दोनों तस्वीरों में पदनाम मुख्यमंत्री लिखा गया है। ऐसे कुछ कार्ड हितग्राहियों को बांट भी दिए गए जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया हालांकि इस भूल को मुद्दा बनता देख सभी टीकाकरण प्रमाण पत्र वापस मंगा लिए गए मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे ने बीएमओ डॉ अनिल चौधरी को कारण बताओ नोटिस तो जारी किया ही साथ ही उन्हें पद से भी हटाया जा रहा है।

Related Posts