नौकरी का झांसा देकर महिला से हैवानियत, छह युवकों ने किया गैंगरेप

by Kakajee News

नौकरी दिलाने का झांसा देकर हरियाणा के रोहतक स्थित एक होटल में आधा दर्जन युवकों द्वारा कथित तौर पर महिला से गैंगरेप करने के आरोप में जींद की महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

सिविल लाइन थाना इलाके की एक महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी अंकित नाम के युवक से जान-पहचान थी। अंकित ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ रोहतक के एक होटल में दुष्कर्म किया। गत दिवस फिर अंकित शहर में आया और एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

शिकायत में उसने बताया कि इस दौरान अंकित ने अपने दोस्त लाखनमाजरा निवासी मंगल, दीपक तथा तीन अन्य को बुला लिया, जहां पर उसे बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया। घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।

महिला थाना प्रभारी गीता ने बताया कि महिला ने छह युवकों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पीड़िता की शिकायत पर मंगल, दीपक, अंकित को नामजद कर तीन अन्य के खिलाफ गैंगरेप करने, धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Posts

Leave a Comment