रायगढ़ । कलेक्टर श्री भीम सिंह आज रायगढ़ एसडीएम और तहसीलदार न्यायालय के आकस्मिक निरीक्षण में पहुंचे। यहां उन्होंने न्यायालय के विभिन्न शाखाओं के कार्यों की जांच की और दो साल से अधिक समय से लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने अगले 01 माह में ऐसे सभी प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान दस्तावेजों के सही संधारण नहीं मिलने पर उन्होंने 2 रीडर्स को शो-कॉज नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह आज दोपहर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहाँ उन्होंने एसडीएम न्यायालय के विभिन्न प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने भू-अर्जन, डायवर्सन, 170 ख और 145 के पुराने प्रकरणों की जांच की। उन्होंने समय-सीमा से अधिक समय से लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। कई प्रकरणों के गैर निराकृत होने और समय पर आवश्यक कार्यवाही नहीं होने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई तथा संबंधित रीडर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रकरणों की समीक्षा करने और निर्धारित समय-सीमा के भीतर उसका निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश एसडीएम रायगढ़ युगल किशोर उर्वशा को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने इसके पश्चात तहसीलदार न्यायालय का निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। इससे जुड़े रिकार्डों का भी उन्होंने अवलोकन किया। उन्होंने 02 साल से अधिक गैर निराकृत केसेस और उनके लंबित होने की जानकारी ली। रिकार्डों के सही संधारण नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुये सम्बंधित रीडर को शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने लम्बे समय से पेंडिंग केसेस की अलग से जानकारी बनाकर उसका प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की राजस्व मामलों से जुड़े प्रकरणों में जो पटवारी, आरआई पटवारी समय पर प्रतिवेदन नही देते हैं उन पर कार्यवाही करें। इसके साथ ही उन्होंने आरबीसी 6-4 के तहत बाढ़ व बारिश के मुआवजा, जाति प्रमाण पत्र संबंधी प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने प्रभारी तहसीलदार श्री विक्रांत राठौर को निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रकरणों की समीक्षा करें और अगले एक माह के भीतर समय-सीमा से बाहर के प्रकरणों का निपटारा सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान लोक सेवा गारंटी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। यहां जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा अन्य आवेदनों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी आवेदनों के तहत आवेदकों को समय में उनके प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कार्यालय परिसर में समुचित साफ -सफाई व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए।