छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर में एक माओवादी मारा गया है। पुलिस ने कहा कि सुकमा जिले में रविवार सुबह को एक नक्सली मुठभेड़ के दौरान मारा गया। सुकमा के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर चिंतागुफा थाना क्षेत्र के मिनपा गांव के पास एक जंगल में तड़के मुठभेड़ हुई, जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम तलाशी अभियान पर निकली थी।
जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मी उस ऑपरेशन में शामिल थे, जो माओवादियों के गढ़ माने जाने वाले इलाके में उग्रवादियों मौजूदगी के आधार पर शुरू किया गया था। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ करीब डेढ़ घंटे तक चली, जिसके बाद नक्सली जंगल में भाग निकले। हालांकि, बाद में एक नक्सली का शव घटनास्थल से बरामद किया गया।
अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर मिले खून के धब्बे संकेत देते हैं कि कई अन्य नक्सली या तो घायल हुए या मुठभेड़ में मारे गए। हालांकि, उनके शव बरामद नहीं हुए हैं। ऐसी आशंका है कि उनके साथी उन्हें जंगल के अंदर ले जाने में कामयाब रहे। फिलहाल, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
