बाइक के पेट्रोल टंकी में शराब भरकर अवैध तस्करी, बरमकेला पुलिस के हाथ आया आरोपी, बाइक की टंकी में पेट्रोल और शराब दोनों रखने बनाई गई थी जगह, 12 लीटर महुआ शराब बरामद

by Kakajee News

रायगढ़। सीमावर्ती प्रांत से मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार कार्रवाई कर रही जिला पुलिस की जांच से बच निकले तस्कर नई-नई तरकीब प्रयोग कर रहे हैं, पर सफल नहीं हो पा रहे हैं। इसी क्रम में आज सुबह थाना प्रभारी बरमकेला नेल्सन कुजूर हमराह स्टाफ के साथ टाऊन पेट्रोलिंग पर थे। इसी क्रम में बरमकेला पुलिस ने एक युवक के पास से बाइक के पेट्रोल टंकी में शराब भरकर अवैध तस्करी करते हुए पकड़ा है। पुलिस ने उसके पास से 12 लीटर महुआ शराब जब्त किया है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लोधिया का शेष कुमार बरेठ मोटर सायकल पर शराब लेकर ग्राम झाबड, चांटीपाली की ओर बिक्री करने लेकर गया है। सूचना पर कार्रवाई के लिये थाना प्रभारी व स्टाफ ग्राम चांटीपाली अटल चौक के पास जाकर नाकाबंदी किये, कुछ देर बाद एक व्यक्ति मोटर सायकल टीव्हीएस स्टार क्रंमांक सीजी 13-ई-9581 में आया जिसे रोक कर पुछताछ किया गया जो अपना नाम शेष कुमार बरेठ पिता सुकरू बरेठ उम्र 24 वर्ष निवासी लोधिया थाना बरमकेला रहने वाला बताया। शेष कुमार बरेठ को शराब बिक्री के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर उसने मोटर सायकल के पेट्रोल टंकी अंदर शराब भरकर पाईप के जरिए निकाल कर बिक्री करना बताया जिस पर उसके मोटर सायकल की बारीकी से जांच करने पर यह बात सही निकली।

आरोपी बाइक के पेट्रोल टंकी के अंदर ही मोटर सायकल चलने के लायक पेट्रोल के लिए छोटा सा जगह टंकी को बेल्डिंग कर बनाया था, शेष जगह में महुआ शराब भरकर रखता था। उसके बाइक से पाइप के जरिए महुआ शराब निकलने पर 12 लीटर महुआ शराब कीमती 2,400 मिला। आरोपी के अवैध शराब व बाइक जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना बरमकेला में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।

Related Posts