रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। उत्तर और मध्यम छत्तीसगढ़ में बारिश का सबसे ज्यादा असर रहेगा।
राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर, पेंड्रारोड, दुर्ग, राजनांदगांव, कवर्धा में लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते नदी, नाले उफान पर है। वहीं प्रदेश में सबसे अधिक बारिश सिमगा और बस्तर में 40- 40 मिमी दर्ज की गई है। लगातार बारिश से तापमान में भी गिरावट हुई है। राजधानी रायपुर तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट हुई है। लोरमी इलाके में 16 घंटों से हो रही भारी बारिश से यहां के नदी नाले पूरी तरह से उफान पर हैं। लोरमी की मनियारी नदी और आगर नदी का जलस्तर तेजी से उपर बढ़ रहा है। वहीं लगातार 16 घंटो से भी अधिक समय से हो रही भारी बारिश से लोरमी नगर के कई वार्डों में पानी भर गया है।