उत्तर प्रदेश के गोंडा के वजीरगंज थाना क्षेत्र के बेइलिया गांव में बुधवार दोपहर एक बुजुर्ग दंपति की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मिश्री लाल (60) वर्षीय और उनकी पत्नी गीता देवी पत्नी मिश्रीलाल (58) अपने धान के खेत में निराई करने गए थे।
मेढ के बगल में गांव के ही एक व्यक्ति ने धान की अपनी फसल की सुरक्षा के लिए कंटीले तार लगाकर उसमें बिजली की सप्लाई दौडा़ रखी थी। बुजुर्ग दंपति ने बिजली की सप्लाई वाले कंटीले तार को गलती से छू लिया जिससे उनकी मौके ही दर्दनाक मौत हो गई।
ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र मनकापुर को सूचना देकर बिजली की सप्लाई को बंद कराया और पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों के अनुसार भारी बारिश के बीच घंटों दोनों के शव यूं ही खेत में पड़े रहे क्योंंकि वहां न तो पुलिस पहुंची और न ही बिजली विभाग का कोई कर्मचारी। कई बार सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।