पूर्वी सिंहभूम जिले में 5 रुपये के मास्क के लिए लोगों को 58 लाख चुकाने पड़े। यह राशि मास्क चेकिंग के दौरान जुर्माना के तौर पर वसूली गई। कार्रवाई पूर्वी सिंहभूम की यातायात पुलिस ने की। 22 अप्रैल से जिले में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का नाम देते हुए मिनी लॉकडाउन लगाया गया। उसके बाद से शहर में पुलिस द्वारा व्यापक कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई के दौरान 28 जगहों पर पुलिस ने जांच के लिए बैरियर लगाए और इसके लिए पांच यातायात थाना की पुलिस को लगाया गया। वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा स्पष्ट रूप से चेकिंग में तैनात पुलिसवालों को निर्देश दिया गया कि यदि उनकी औचक जांच में एक भी व्यक्ति बिना मास्क बैरियर पार करते हुए पाया गया तो सीधे उस इकाई के प्रभारी को निलंबित कर दिया जाएगा।
पुलिस की इस सख्ती का परिणाम था कि 126 दिन तक लगातार चले इस अभियान में 58 लाख जुर्माना लोगों ने भर दिया। ये वे लोग थे, जिन्हें पुलिस की कार्रवाई का डर नहीं था और बिना मास्क के घूम रहे थे। पुलिस की सूची के अनुसार, 126 दिनों में 12,600 लोग बिना मास्क के पकड़े गए। यानी हर दिन पकड़े गए औसतन 100 लोग ऐसे थे, जिन्हें न तो पुलिस की परवाह थी और न ही संक्रमण के फैलने का डर था।
डीएसपी यातायात बबन सिंह ने कहा, ‘वरीय अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि बिना मास्क के कोई भी न घूमे। इसलिए हेलमेट जांच के साथ ही मास्क जांच को भी अनिवार्य किया गया। तमाम चेकिंग प्वाइंट पर आवाजाही करने वालों की चेकिंग की गई। चाहे व्यक्ति बाइक से हो या फिर कार से सबकी जांच हुई। यह कार्रवाई अभी जारी रहेगी।