शहर के रामभांठा स्थित कैलाश नाथ काटजू सरकारी स्कूल की घटना शहर के रामभाठा ईलाके के एक सरकारी स्कूल में कुछ दिनो पहले दिन -दहाड़े आपसी रंजीश के चलते एक 9वीं क्लास के छात्र की स्कूल में घूसकर चाकूमार कर उसकी हत्या कर दी गई थी।
जानकारी के अनुसार दो युवक बाहर से आये और किसी बात को लेकर कहासूनी हुई और उस बीच छात्र को चाकू मारकर भाग गये जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस प्रशासन की सक्रियता से जिससे कुछ घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया गया।जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी भी नाबालिक हैं ऐसे कम उम्र में ऐसे हिंसक कदम उठाने वाले हैं आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
इस घटनाक्रम में जितने भी लापरवाह लोग हैं उन सब पर भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए क्योंकि दिनदहाड़े स्कूल परिसर में घुसकर बच्चे की हत्या कर देना स्कूल प्रशासन पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। आज प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के सदस्यों के द्वारा पीड़ित परिवार से मुलाकात किया गया व उचित न्याय दिलाने हेतु उनके साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़े होने का आश्वासन दिया व हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष लीलाधर बानू खूँटे ने छत्तीसगढ़ शासन से मांग की है कि ऐसे हिंसक घटना को रोकने के लिए प्रत्येक शासकीय स्कूल में होमगार्ड के सेना तैनात करें।
पीड़ित परिवार को मिलनेप्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष (यूथ) लीलाधर बानू खूँटे,पूर्व महापौर जेठू राम मनहर,शहर अध्यक्ष प्रदीप श्रृंगी,यादराम बंजारे,सरजू अजगळे,जीतू टंडन,मनोज टंडन,संतोष टंडन,राजकुमार प्रमोद टंडन उपस्थित रहे।