यहां डेंगू बरपा रहा कहर, 20 दिन में 41 लोगों की हो चुकी है मौत, सीएम पहुंचे परिजनों से मिलने…..पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

कोरोना संक्रमण की त्रासदी झेलने के बाद अब बुखार व डेंगू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। आलम यह है कि यहां बीते 20 दिनों में 40 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां के जिला अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल चाल लेने के बाद पीड़ित के परिजनों से भी मिले।


नगर निगम क्षेत्र में बुखार ने अपने पैर करीब एक पखवाड़े पहले ही जमा लिए थे। अगस्त के पहले सप्ताह के बाद बच्चों की मौत का सिलसिला भी शुरू हो गया था लेकिन नगर निगम प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस ओर पूरी तरह ध्यान नहीं दे पाया और बीमारी ने अपने पैर तेजी से पसार लिए। अभी तक जहां प्रशासन के पास बुखार और डेंगू से मरने वालों की सूची नहीं उपलब्ध हो रही है। वहीं एक ही परिवार में दो लोगों की मौत से मातम फैल गया है। आजाद नगर निवासी कृष्णा पुत्र संजय शंखवार की शनिवार की रात को मौत हुई है। इससे पहले कृष्णा के बड़े भाई 13 वर्षीय पवन शंखवार की 6 दिन पूर्व 23 अगस्त को डेंगू से मृत्यु हो चुकी है।

कोह गांव में भी बुखार के कारण मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। पिछले 3 दिन से बुखार से पीड़ित करीब 66 वर्षीय एक महिला ने रविवार को दम तोड़ दिया। यहां केंद्रीय दल जांच के लिए आया है। जिले में डेंगू, मलेरिया, जेई (जापानी बुखार) के बाद अब मथुरा में नई बीमारी ने दस्तक दे दी है। स्क्रब टायफस बीमारी के लक्षण कुछ लोगों में यहां मिले हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Posts